कॉलेज से लौट रहे छात्र का अपहरण, मिला दो गिरफ्तार
अपहृत छात्र सहरसा के कोसी चौक से बरामद पुलिस कर रही है पूछताछ गोगरी : थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रहे एक छात्र को हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया छात्र बोरना निवासी मो रज्जाक शाह का पुत्र मो शहबाज शाह है. हालांकि छह घंटे के बाद पुलिस ने अपहृत छात्र […]
अपहृत छात्र सहरसा के कोसी चौक से बरामद
पुलिस कर रही है पूछताछ
गोगरी : थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रहे एक छात्र को हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया छात्र बोरना निवासी मो रज्जाक शाह का पुत्र मो शहबाज शाह है.
हालांकि छह घंटे के बाद पुलिस ने अपहृत छात्र को सहरसा से बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मो शहबाज शाह केडीएस कॉलेज से पढ़ कर साइकिल से वापस घर बड़ी बोरना लौट रहा था कि पूर्व से घात लगाये आधा दर्जन हथियार से लैश अपराधियों ने मनसा देवी स्थान के पास रास्ते से ही अपहरण कर लिया.
अपहरण के कारण के बारे में परिजन भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. छात्र की बरामदगी के लिए गोगरी एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा द्वारा टीम गठित कर गोगरी व महेशखूंट थानाध्यक्ष द्वारा छापामारी की जा रही है. थानाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि विभिन्न ठिकानों पर छापामारी जारी है.
देर शाम पुलिस ने अपहृत छात्र को सहरसा से बरामद कर लिया है. अपहृत छात्र को सहरसा से खगडि़या लाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सहरसा के नगर थाना क्षेत्र के कोसी चौक से अपहृत छात्र को बरामद किया गया है. दो युवक को हिरासत में भी लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.