खगड़िया : हम बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करते है. राजनीति देश निर्माण के लिए होनी चाहिए. इसलिए केंद्र सरकार का एक मात्र नारा है, सबका साथ, सबका विकास और मोदी सरकार इसी नारे के साथ आगे बढ़ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हम सेकुलर के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ रोहित के समर्थन में जेएनकेटी के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि एनडीए आयेगा, तो बिहार में कानून का राज होगा. हिंदुस्तान की अकेली राजनीतिक पार्टी भाजपा है, जो सबको साथ लेकर चल रही है. अटल जी 24 दलों को साथ लेकर छह वर्ष तक सरकार चलाये. सब का साथ सब का विकास नारा है.
मोदी सरकार बिहार को किसी भी सूरत में आगे ले जाना चाहती है. इसमें आप लोगों को साथ देना होगा. भारत में सबसे बड़ी समस्या बेराेजगारी है. इसे दूर करने के लिए मोदी सरकार ने भारत में एक अलग मंत्रालय ही खोल दिया, जिसका नाम है प्रतिभा विकास मंत्रालय.
यह मंत्रालय युवाओं की क्षमता की पहचान करेगा कि युवा किस क्षेत्र में मन लगा कर काम करना चाहते हैं. इसके बाद उसे उसी क्षेत्र के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा बेरोजगार नहीं रहें, इसके लिए मुद्रा बैंक खोला गया है.
इससे युवाओं को बगैर किसी शर्त के लोन दिया जायेगा, ताकि युवा अपने दम से अपने पांव पर खड़े हो सकें. बिहार में जब जदयू सबसे छोटी पार्टी थी, तो भाजपा ने ही नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया था. यह भाजपा की दरियादिली थी. बाद में जब उनकी पार्टी बड़ी हो गयी, तो उन्होंने सरकार तोड़ने का काम किया.
उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि बिहार में महागंठबंधन होने के बाद किस प्रकार अपराध बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि 2014 में बिहार के अंदर 3403 लोगों की हत्याएं हुईं , जबकि 3479 लोगों की हत्या का प्रयास किया गया. अब आप लोगों को तय करना है कि बिहार को विकास की ओर ले जाना है या नहीं.