55फीट की भव्य कांवर यात्रा श्रद्धालुओं के लिए बनी रही आकर्षण का केंद्र

रास्ते में कांवरिया डाक सेवा समिति बेलदौर के द्वारा सेवा की जा रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:32 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बेलदौर बाजार होकर गुजर रहे आकर्षक 55 फीट कांवर यात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी. बोलबम के जयघोष से उक्त रूट गुंजायमान होता रहा. रविवार की दोपहर उक्त कांवर यात्रा जब बेलदौर रूट से आलम नगर थाना क्षेत्र के खुराहान गांव के द्वारिका नाथ शिव मंदिर व लोधेश्वर नाथ शिव मंदिर की ओर रवाना हुए तो बेलदौर बाजार परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ कांवरियों की सेवा को लेकर उमड़ पडे एवं कांवरियों की सेवा कर उनका हौंसला बुलंद करते भव्य कांवर यात्रा देख मंत्रमुग्ध होते रहे. इस संबंध में उक्त कांवर यात्रा में शिरकत कर रहे कांवरियों ने बताया कि सैकडों डाक कांवरियों का जत्था उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा घाट रवाना हुए थे. मंत्रों उच्चारण के साथ कांवरिया गंगा जल भरकर खुराहान गांव के द्वारिका नाथ शिव मंदिर व लूटेश्वर नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो गए. करीब 65 किलोमीटर पांव पैदल सफर करके बेलदौर पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के द्वारा 55 फीट कांवर का पूजा पाठ किया गया. उसके बाद कांवरिया द्वारिका नाथ शिव मंदिर एवं लोधेश्वर नाथ शिव मंदिर खुराहान गांव की ओर रवाना हो गए. रास्ते में कांवरिया डाक सेवा समिति बेलदौर के द्वारा सेवा की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version