9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को सेवक चाहिए, शासक नहीं : मंगल पांडेय

जनता को सेवक चाहिए, शासक नहीं : मंगल पांडेय 14 माह में हर गांव तक पहुंचेगी बिजलीफोटो 2 मेंकैप्सन: संबोधित करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय.प्रतिनिधि, परबत्ता (खगड़िया)भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि आज जनता को तय करना है कि राज्य में विकास करने वाल सरकार चाहिए या विनाश करने वाली, […]

जनता को सेवक चाहिए, शासक नहीं : मंगल पांडेय 14 माह में हर गांव तक पहुंचेगी बिजलीफोटो 2 मेंकैप्सन: संबोधित करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय.प्रतिनिधि, परबत्ता (खगड़िया)भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि आज जनता को तय करना है कि राज्य में विकास करने वाल सरकार चाहिए या विनाश करने वाली, दिल्ली से लड़ने वाली सरकार चाहिये या सहयोग लेकर विकास करने वाली. परबत्ता को एक सेवक की जरूरत है, जबकि अब तक प्रतिनिधि के रूप में एक शासक मिला है, जिसने केवल दबाव की राजनीति की है. भाजपा विकास की वाहक है. कांग्रेस ने 35 साल, लालू ने 15 साल तथा नीतीश ने 10 सालों तक राज किया. आप हमें एक बार सेवा का अवसर दें, हम अगले 14 महीनों में प्रदेश के सभी गांवों के सभी टोलों तक बिजली पहुंचा देंगे. हमार लक्ष्य है कि 15 दिसंबर, 16 तक सभी घरों में बिजली पहुंच जाए. सभी परिवारों को राशन कार्ड, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जायेगा. उन्होंने लालू राज की चर्चा करते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक लोग शाम में घर से निकलने में घबराते थे. अपराधियों का राज था. उन्होंने कहा की एनडीए का गंठबंधन मजबूत है. इस गंठबंधन के चुनाव चिह्न से भी समृद्धि टपक रही है. लोजपा के बंगले में रालोसपा का पंखा तथा हम का टेलीफोन लगा है और घर के आगे कमल का फूल खिला है, जिस पर लक्ष्मी विराजमान होंगी. प्रत्याशी रामानुज चौधरी ने कहा कि भारत के लोगों के उसी दिन से अच्छे दिन आ गये, जिस दिन मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रखंड के एमडी कॉलेज मैदान में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिये एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवीश कुमार सिंहा तथा लक्ष्मण सहनी ने संयुक्त रूप से किया तथा मंच संचालन विनोद झा ने किया. मौके पर अभिनंदन मंडल,सुमिता देवी राय,लक्ष्मण सहनी,अनंत चौधरी,पियुष हजारी,नवल कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें