अवैध शराब तथा गांजा की बक्रिी चरम पर

अवैध शराब तथा गांजा की बिक्री चरम पर गोगरी. अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब तथा गांजा के साथ- साथ अन्य मादक पदार्थों की बिक्री चरम पर है. जमालपुर बायपास, मालीटोला चौक, गोगरी बांध, रामपुर बांध, मुश्कीपुर प्रेम दास टोला, मिल्कू टोला आदि स्थानों पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होने के कारण आवारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:28 PM

अवैध शराब तथा गांजा की बिक्री चरम पर गोगरी. अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब तथा गांजा के साथ- साथ अन्य मादक पदार्थों की बिक्री चरम पर है. जमालपुर बायपास, मालीटोला चौक, गोगरी बांध, रामपुर बांध, मुश्कीपुर प्रेम दास टोला, मिल्कू टोला आदि स्थानों पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होने के कारण आवारा किस्म के लोगों का यहां जमावड़ा लगा रहता है. राह चलते लोगों के साथ नशेड़ियों द्वारा फब्तियां कसना भी रोज-रोज की बात हो गयी है. नतीजनत सभ्रांत परिवार का जीना मुहाल हो गया है. अवैध बिक्री स्थल के पास रहने वालों के लिए यह समस्या इस कदर बन गयी है कि परिवार के लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. जानकारों की बातों पर अगर भरोसा करें, तो सिगरेट में गांजा भर कर कई चाय या पान दुकानदारों द्वारा भी इसे खुलेआम बेचा जा रहा है. इस तरह के विशेष सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले लोग इस सिगरेट को मिस्ड कॉल कह कर दुकानदारों से मांगते हैं. हालांकि चुनाव को लेकर प्रशासन थोड़ा सजग जरूर हुआ है. उड़नदस्ता के मजिस्ट्रेट सीओ चंदन कुमार ने नशेड़ियों व अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वालों और सार्वजनिक स्थानों में खुले आम देर रात तक शराब का सेवन करने वालों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं. पंसारी हाइस्कूल रोड में बीते दिनों चार नशेड़ियों को सीओ चंदन कुमार व थानाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा ने पकड़ा था. चार में से तीन लोग शिक्षा विभाग से जुड़े थे. चारों नशेड़ियों को शारीरिक दंड देकर अल्टीमेटम के साथ छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version