आवागमन की परेशानी होगी दूर

आवागमन की परेशानी होगी दूरविज्ञापन दाता फोटो 23 मेंकैप्सन: जन संपर्क करते प्रत्याशी विजय कुमार पांडवखगड़िया. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार पांडव ने बुधवार को समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान प्रत्याशी श्री पांडव ने करुआ मोड़, रुपनी, कैथी, चौथम, बेला, पिरनगरा, कंजरी, मुरासी, पौरा, पंसलवा, मलपा, धुतौली, पिपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:32 PM

आवागमन की परेशानी होगी दूरविज्ञापन दाता फोटो 23 मेंकैप्सन: जन संपर्क करते प्रत्याशी विजय कुमार पांडवखगड़िया. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार पांडव ने बुधवार को समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान प्रत्याशी श्री पांडव ने करुआ मोड़, रुपनी, कैथी, चौथम, बेला, पिरनगरा, कंजरी, मुरासी, पौरा, पंसलवा, मलपा, धुतौली, पिपरा, चैथा बन्नी, महेशखूंट बाजार, तेलौंछ, रोहियार, बंगलिया, फनगो आदि गांवों में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान महिला समर्थक भी थीं. श्री पांडव ने कहा कि यदि वे जीत कर आते हैं, तो बेलदौर में शिक्षा का दीप जलायेंगे. लोगों के आवागमन की समस्याओं को दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब तक के जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देकर ठगने का काम किया है. न तो डुमरी ब्रिज की मरम्मती हो पायी और न ही सड़क का निर्माण हो पाया. मौके पर अरुला देवी, सुजाता देवी, रंजू देवी, प्रमीला देवी ने प्रत्याशी विजय कुमार पांडव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version