यात्री परेशान, ट्रेन पर बढ़ा दबाव

यात्री परेशान, ट्रेन पर बढ़ा दबाव फोटो है 11,12,13,14 व 15 मेंकैप्सन- ऑटो देखते बैठने के लिए होती है मारामारी, सुनसान पड़ा बलुआही बस स्टैंड, कोसी महाविद्यालय परिसर में जब्त वाहन, रेल टिकट काउंटर पर मारामारी की स्थिति, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बढ़ी भीड़ चुनाव कार्य में लगाये गये ज्यादातर सवारी गाड़ीयात्री को आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:48 PM

यात्री परेशान, ट्रेन पर बढ़ा दबाव फोटो है 11,12,13,14 व 15 मेंकैप्सन- ऑटो देखते बैठने के लिए होती है मारामारी, सुनसान पड़ा बलुआही बस स्टैंड, कोसी महाविद्यालय परिसर में जब्त वाहन, रेल टिकट काउंटर पर मारामारी की स्थिति, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बढ़ी भीड़ चुनाव कार्य में लगाये गये ज्यादातर सवारी गाड़ीयात्री को आने जाने की हो रही है परेशानी ट्रैक्टर व ई रिक्शा से गंतव्य तक पहुंच रहे हैं लोग मतदान के लिए चार दिन हैं बांकी खगडि़या. कभी यात्रियों को अपने वाहन में बैठने के लिए आग्रह करने वाले वाहन चालक व कंडक्टर आज यात्रियों को वाहन में बैठाने से इनकार कर रहे हैं. या फिर ज्यादा पैसे की मांग कर रहे हैं. वाहन के छत पर भी सीट मिल जाये तो गंतव्य तक लोग पहुंचने के लिए तैयार हैं. लेकिन वाहनों की कमी से सर्वाधिक परेशानी महिलाओं व बुजूर्गों को उठानी पड़ रही है. वाहनों से खचाखच भरा रहने वाला बलुआही का बस स्टैंड पर आज बड़े बड़े वाहन की जगह कुछ ऑटो दिखायी दे रहे हैं. लोग गंतव्य तक पहुंचने के लिए कभी बस स्टैंड तो कभी रेलवे स्टेशन तक पहुंच रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर अधिकारी द्वारा सड़क पर सवारी को ढ़ोने वाली अधिकतर वाहन को जब्त कर लिया गया है. अधिकांश वाहन या तो जब्त कर लिये गये हैं या वाहन मालिक खराब की बात बता कर वाहन को गैरेज में लगा रखे हैं. जिसके कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. बेगूसराय,बरौनी,महेशखूंट,अगुवानी,भागलपुर,पटना आदि जगह जाने वाली सवारी गाड़ी सहित बड़े बस भी कोसी कॉलेज ग्रांउड में चुनाव कार्य के लिए जमा किये जा रहे हैं. जिस कारण गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों के पास केवल ट्रेन का सहारा ही रह गया है. जबकि कई जगहों के लिए समय पर ट्रेन उपलब्ध नहीं होने की वजह से यात्री के सामने आने जाने का संकट उत्पन्न हो गया है. यात्री गंतव्य तक जाने के लिए घंटों ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. वाहन के अभाव में कभी कभी तो उक्त मार्ग होकर गुजरने वाले ट्रैक्टर का सहारा लेकर निर्धारित भाड़ा से अधिक देकर लोग गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. स्वेच्छा से नहीं कर रहे हैं वाहन जमा कुछ वाहनों के मालिक स्वेच्छा से अपने वाहन को चुनाव कार्य के लिए जमा नहीं कर रहे हैं. वाहन खराब होने का बहाना बना कर ऐसे वाहन मालिक अपने अपने वाहन को अपने अपने घर में खड़ी कर चुनाव खत्म होने के इंतजार में हैं. ऐसे वाहन मालिक सड़क पर अपने अपने वाहन को निकालने से कतरा रहे हैं कि उनके वाहन को भी कहीं जब्त कर चुनाव ड्यूटी में न लगा दिया जाये. ओवरलोडिंग गाडि़यों पर यात्रा करना बना मजबूरी बस स्टैंड पर गाडि़यों की कमी होने के कारण यात्रियों को गाडि़यों के छत ऊपर भी यात्रा करने की मजबूरी बनी हुई है. जल्द से जल्द अपने गंतव्य पहुंचने के फिराक में यात्री ओवरलोडिंग के खतरे को भी नजर अंदाज करते हुए यात्रा करने को विवश है. क्या पता की फिर वाहन मिले न मिले. चुनाव में शेष हैं अभी चार दिन जिले में प्रथम चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी 4 दिन शेष बचे हैं. जबकि बीते कई दिनों से वाहनों को जब्त करने का सिलसिला चल रहा है. ऐसे में यात्रियों के सामने यात्रा करने की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. महेशखूंट,गोगरी,अगुवानी के तरफ जाने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें हो रही है. वहीं जिला प्रशासन भी गाडि़यों को जब्त करने में जूटा हैं. किया जा रहा आर्थिक दोहन वाहनों की कमी के कारण यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुंह मांगा किराया देना पर रहा है. अब ऑटो व ई रिक्शा वाले भी सवारी ढ़ोने की बजाय रिजर्व का रेट बताने लगे हैं. जिसके कारण गंतव्य तक पहुंचने वाले सवारी या तो आर्थिक क्षति उठाते हैं अन्यथा रेलवे स्टेशन की ओर कूच कर जाते हैं. स्टेशन पर यात्रियों का दबाव स्थानीय जंकशन के टिकट काउंटर पर बुधवार को सुबह से शाम तक यात्रा टिकट के लिए यात्रियों की भीड़ देखी गयी. साथ ही स्थानीय जंकशन से देश के विभिन्न भाग जाने वाली ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रहती है. स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर सुबह से शाम तक यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. रेल के राजस्व में वृद्धि तो हो रही है लेकिन यात्रियों का स्टेशन पर से बाहर निकलने के साथ शुरू हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version