गुजरात में दंगा कराने वालों के हाथ बिहार नहीं सौंपे : अमरजीत कौर
गुजरात में दंगा कराने वालों के हाथ बिहार नहीं सौंपे : अमरजीत कौर फोटो है 19 व 20 मेंकैप्सन- सभा को संबोधित करती सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव व उपस्थित भीड़अलौली. गुजरात में जो दंगा कराते हैं उनके हाथ में बिहार सौंपना चाहते हैं ? इससे बिहार का भला नहीं होगा. यहां सस्ते मजदूर मिलते हैं. […]
गुजरात में दंगा कराने वालों के हाथ बिहार नहीं सौंपे : अमरजीत कौर फोटो है 19 व 20 मेंकैप्सन- सभा को संबोधित करती सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव व उपस्थित भीड़अलौली. गुजरात में जो दंगा कराते हैं उनके हाथ में बिहार सौंपना चाहते हैं ? इससे बिहार का भला नहीं होगा. यहां सस्ते मजदूर मिलते हैं. उनको तरह तरह का प्रलोभन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उनके लोग बिहार को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं. ऐसे बदलाव से बिहार कभी भी आगे नहीं बढ़ेगा. उक्त बातें सीपीआई की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने वाम दल गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सदा के पक्ष में बुधवार को हरिपुर उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर ठेकेदारी करने वाले लोगों के साथ एक जूट होकर जवाब देने की जरूरत है. यहां के लोग सस्ते मजदूर हैं. मोदी यही समझ कर यहां सत्ता हथियाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 से 10 लाख का ड्रेस मोदी प्रतिदिन बदलते हैं. उससे गरीब का भला कैसे होगा. अच्छे दिन कब आयेंगे. मोदी का तो अच्छा दिन आ गया. आम लोगों के अच्छे दिन कब आयेंगे ? कौर ने कहा कि गुजरात में कुपोषितों की संख्या बढ़ रही है. गर्भवती का मृत्युदर बढ़ रहा है. 12 वर्षों में लगभग 60 हजार उद्योग धंधे बंद हो गये. ऐसे व्यक्ति बिहार का भला कैसे करेंगे. वहीं प्रत्याशी मनोज सदा ने कहा कि हम गरीब के पैसे से चुनाव लड़ते हैं और दूसरे प्रत्याशी पूंजीपति के पैसे से चुनाव लड़ते हैं. हम तो आपका ही काम करेंगे. सभा की अध्यक्षता सीपीएम अंचल मंत्री सुरेंद्र पासवान ने की. सभा को भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, इरफान अहमद खातमी, भाजपा जिला कार्यकारिणी सचिव पुनीत मुखिया, माले नेता राजेंद्र चौधरी, माकपा नेता महावीर यादव, छोटे लाल सिंह, रोहित सदा, मनोज सिंह, राम सुंदर सदा, पृथ्वी चंद्र तांती आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया.