गुजरात का नरभक्षी हैं नरेंद्र मोदी : लालू

खगडि़या/ गोगरी :गुजरात का नरभक्षी है नरेंद्र मोदी. इन फिरंगियों को यहां से तड़ी पार करो. मोदी ने कहा था कि पेट्रोल सस्ता करेंगे. डीजल का दाम घटा देंगे, तो क्या देश की जनता पेट्रोल पी कर जिंदा रहेगी. उक्त बातें जेएनकेटी मैदान में जदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव के समर्थन में सभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:19 PM

खगडि़या/ गोगरी :गुजरात का नरभक्षी है नरेंद्र मोदी. इन फिरंगियों को यहां से तड़ी पार करो. मोदी ने कहा था कि पेट्रोल सस्ता करेंगे. डीजल का दाम घटा देंगे, तो क्या देश की जनता पेट्रोल पी कर जिंदा रहेगी.

उक्त बातें जेएनकेटी मैदान में जदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहीं.

वहीं गोगरी के भगवान उच्च विद्यालय में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रामानंद सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव सिर्फ बिहार का चुनाव नहीं है. यह बिहार के मैदान में देश का चुनाव है. इसलिए पूरे देश की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी है.

उन्होंने कहा कि बिहार में लालू और नीतीश के एक होते ही भाजपा के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी है. वे बौखला गये हैं. भाजपा के लोग आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं, लेकिन मेरी लड़ाई 49 प्रतिशत से अधिक का आरक्षण लेने की है. अभी केवल सरकारी सेवाओं में ही आरक्षण मिल रहा है,

लेकिन अब हम निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लेकर रहेंगे. हमारी पुरजोर मांग है कि आरक्षण का दायरा आबादी के हिसाब से बढ़ना चाहिए. इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि आज महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी आरएन सिंह का जन्मदिन भी है. इसलिए उन्हें मैं जीत के रूप में ये तोहफा देना चाहता हूं.

पर, बिना आपके सहयोग के यह संभव नहीं है. इस लिए हमारी यह अपील है कि जदयू प्रत्याशी आरएन सिंह को वोट देकर अपार मतों से बिजयी बनावें. सभा को प्रत्याशी आरएन सिंह, पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, पूर्व विधायक नईम अख्तर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव,

जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश खेतान, जदयू नगर अध्यक्ष विपिन शर्मा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव कुमार, राजीव कुमार, सुनील यादव आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version