रन फॉर वोट में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हस्सिा

रन फॉर वोट में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा फोटो 8 मेंकैप्सन- रन फॉर वोट में शामिल बीडीओ व अन्य.प्रतिनिधि, मानसीमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वीप कोषांग व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शत-प्रतिशत मतदान को लेकर रन फॉर वोट का आयोजन किया. इस जागरूकता अभियान में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:32 PM

रन फॉर वोट में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा फोटो 8 मेंकैप्सन- रन फॉर वोट में शामिल बीडीओ व अन्य.प्रतिनिधि, मानसीमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वीप कोषांग व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शत-प्रतिशत मतदान को लेकर रन फॉर वोट का आयोजन किया. इस जागरूकता अभियान में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लेकर लोगों को निस्वार्थ भाव से मतदान करने के लिए जागरूक किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का सबसे बड़ा महत्व है. यह देश को नयी दिशा देने का काम करता है. एक एक वोट अहम होता है, इसलिए भयमुक्त होकर अपना वोट अवश्य डालें. नशामुक्त अभियान के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत भी रन फॉर वोट में शामिल हुए. आलस्य छोड़ो वोट डालो, करो लोकतंत्र को मजबूत विश्व में भारत के बड़े लोकतंत्र के दो सबूत आदि जैसे नारे लगाकर जागरूकता फैलायी जा रही थी. लोक शिक्षा के कार्यक्रम समन्यवक शशि भूषण सिंह, आद्री प्रतिनिधि तेजनारायण, वरीय प्रेरक अविनाश कुमार, विधानंद यादव, रंजन कुमार, टोला सेवक विकास कुमार रजक, पवन कुमार, मुकेश कुमार, मोनी कुमारी, शंभु रजक, दिलीप कुमार, वकील सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version