इवीएम के साथ रवाना हुए दंडाधिकारी
खगड़िया : इवीएम के साथ गश्ती दंडाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. रविवार को बाजार समिति में खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के 949 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम का वितरण किया गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं एसपी की मौजूदगी में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम सौंपी गयी तथा मतदान आरंभ होने के पूर्व उन्हें मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम हस्तगत करा देने का निर्देश दिया गया.