परबत्ता के शिरोमणि दलित टोला में लगायी आग फोटो. 2, 3, 4 में कैप्सन. घटना को निहारते पीड़ित परिवार, मौके पर मौजूद ग्रामीण, बरामद खाली बोतल. —–आधी रात में हुई घटना, मौके पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ व थानाध्यक्ष परबत्ता थाने में पीड़ित सीतो शर्मा के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड का शिरोमणि दलित टोला में आधी रात किसी ने शिरोमणि टोला निवासी सीतो शर्मा के घर के समीप स्थित भूसा रखने वाले घर में आग लगा दी. हो-हल्ला करने पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना के बाद गोगरी एसडीओ, एसडीपीओ, परबत्ता के सीओ व थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किये. घटना को लेकर शिरोमणि टोला निवासी सीतो शर्मा के बयान पर परबत्ता थाने में अज्ञात लोगों विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. शनिवार रात 12.15 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को आग लगने की सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीण आग बुझा चुके थे. सीतो शर्मा ने बताया कि रात लगभग 12 बजे आग की लपटें तेज होने व लोगों द्वारा शोर गुल मचाने पर नींद खुली, तो देखा कि जिस मचान पर वह सो रहे हैं, उसके ठीक बगल में स्थित भूसाघर में आग लगी हुई है. आग से उनका भूसाघर तथा जलावन घर जल चुका है. सूचना मिलने पर सीओ शैलेन्द्र कुमार तथा थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे. बाद में एसडीओ संतोष कुमार तथा डीएसपी रंजन सिन्हा भी पहुंचे. पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.मौके से मिला केरोसिन का खाली बोतलआग पर काबू पाने के क्रम में पुलिस को मौके से केरोसिन का खाली बोतल मिला. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने चुनावी माहौल में शांति भंग करने के उद्देश्य से यह साजिश रची थी. शिरोमणि टोला में दलितों के साथ 27 जुलाई को की गयी मारपीट बाद शिरोमणि टोला में अस्थायी पुलिस पोस्ट बनाकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस के जवानों ने कहा कि वे टोले में दूसरी ओर गश्त कर रहे थे. आग की लपटों को देखने के बाद वे भी भागकर आये. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि अन्य दिनों की तरह शनिवार को पुलिस बल के सभी जवान सोने चले गये थे.पहुंचे राजनीतिक दलों के प्रत्याशीघटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. भाजपा के रामानुज चौधरी, जन अधिकार पार्टी की सुहेली मेहता ने टोले के लोगों से मिलकर उन्हें हिम्मत दिया. मौके पर पहुंचे नेताओं ने घटना की तीखी भर्त्सना करते हुए घटना में लिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. शिरोमणि टोला में एक व्यक्ति के भूसा रखने वाले घर में आग लगाने की सूचना के बाद एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. घटना को लेकर सीतो तांती के बयान पर परबत्ता थाने में अज्ञात लोगों विरूद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. शिरोमणि टोला की स्थिति सामान्य है. अनिल कुमार सिंह, एसपी
परबत्ता के शिरोमणि दलित टोला में लगायी आग
परबत्ता के शिरोमणि दलित टोला में लगायी आग फोटो. 2, 3, 4 में कैप्सन. घटना को निहारते पीड़ित परिवार, मौके पर मौजूद ग्रामीण, बरामद खाली बोतल. —–आधी रात में हुई घटना, मौके पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ व थानाध्यक्ष परबत्ता थाने में पीड़ित सीतो शर्मा के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement