बिजली तार गिरने से गाय की मौत
बिजली तार गिरने से गाय की मौत बेलदौर. विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से रविवार को एक गाय की मौत हो गई. घटना पिरनगरा गांव में एनएच 107 पिरनगरा बेलदौर चौक के समीप हुई. जानकारी के अनुसार पशुपालक देवेंद्र पोद्दार की गाय दरवाजे पर बंधी हुई थी. इसी क्रम में ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत […]
बिजली तार गिरने से गाय की मौत बेलदौर. विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से रविवार को एक गाय की मौत हो गई. घटना पिरनगरा गांव में एनएच 107 पिरनगरा बेलदौर चौक के समीप हुई. जानकारी के अनुसार पशुपालक देवेंद्र पोद्दार की गाय दरवाजे पर बंधी हुई थी. इसी क्रम में ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिर पड़ी. जिससे गाय की मौत मौके पर ही हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए पिरनगरा सरपंच सीता देवी ने बताया कि इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है.