दो मॉडल बूथों पर मिलेगी आधुनिक सुविधा
दो मॉडल बूथों पर मिलेगी आधुनिक सुविधा बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिरनगरा के बुथ संख्या 166 को एवं मध्य विद्यालय रोहियामा बूथ संख्या 189 को मॉडल बुथ के लिए चयनित किया गया है . इस संदर्भ मे बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चयनित मॉडल बुथ पर मतदाताओ के सभी सुविधाओ […]
दो मॉडल बूथों पर मिलेगी आधुनिक सुविधा
बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिरनगरा के बुथ संख्या 166 को एवं मध्य विद्यालय रोहियामा बूथ संख्या 189 को मॉडल बुथ के लिए चयनित किया गया है .
इस संदर्भ मे बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चयनित मॉडल बुथ पर मतदाताओ के सभी सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुए चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार सभी तैयारी की जा रही है.
बूथे को भव्य पंडाल से सजाया गया है. बूथ पर मतदाताओ के बैठने, शीतल पेयजल ,फर्श पर कालीन समेत अन्य आवश्यक सुविधाओ की उत्तम व्यवस्था की गयी.
मतदान के दौरान मॉडल बूथ के गतिविधियो के पल पल के हालात से चुनाव आयोग को बेबकास्टिंग व बूथ पर एन्डायड मोबाइल से लैस प्रतिनियुक्त कर्मियो के माध्यम से कराया जायेगा.
लोकतंत्र के महापर्व मे मतदाताओ को शतप्रतिशत मतदान व जागरुकता को लेकर चुनाव आयोग की अनोखी पहल है. प्रखंड के 105 मुल मतदान केन्द्र एवं 6 सहायक मतदान पर 1लाख 19 हजार 6 सौ 98 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच करेंगे.