प्रत्याशियों का चयन कर करें मतदान

खगड़िया : मतदाता प्रत्याशियों का चयन कर घर से निकलें और मतदान करें. यह लोकतंत्र का महापर्व है. एक-एक वोट समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण हैं. जितने अच्छे प्रत्याशी चुने जायेंगे, उतना ही अच्छा समाज का स्वरूप बनेगा. और आने वाला भविष्य निखरेगा. उक्त बातें प्रभात खबर द्वारा आयोजित आओ पहले करें मतदान बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:56 PM

खगड़िया : मतदाता प्रत्याशियों का चयन कर घर से निकलें और मतदान करें. यह लोकतंत्र का महापर्व है. एक-एक वोट समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण हैं. जितने अच्छे प्रत्याशी चुने जायेंगे,

उतना ही अच्छा समाज का स्वरूप बनेगा. और आने वाला भविष्य निखरेगा. उक्त बातें प्रभात खबर द्वारा आयोजित आओ पहले करें मतदान बाद में होंगे सभी काम कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रेम कुमार ने कहीं. उन्होंने प्रभात खबर के माध्यम से तमाम मतदाताओं को अपने अनमोल मत का इस्तेमाल करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि मत का इस्तेमाल निश्चित रूप से करें. उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि 12 अक्टूबर को जिले के सभी मतदाता वोट जरूर दें. समाजसेवी सुभाष चंद्र जोशी ने कहा कि छोड़ के अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान. उन्होंने कहा कि वोट करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और युवाओं का भविष्य निर्धारित होगा.

उन्होंने लोगों से निष्पक्ष व निर्भीक होकर सही प्रत्याशी का चयन करने की अपील की. कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह ने भी जिले के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की. जेएनकेटी इंटर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमोद कुमार ने कहा कि यह अवसर पांच वर्ष में एक बार आता है. इसलिए सोच समझ कर मतदान करें. किसी के बहकावे व लोभ लालच में नहीं पड़े.

Next Article

Exit mobile version