महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर लिया भाग

महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर लिया भाग खगड़िया विधानसभाखगड़िया.खगड़िया विधान सभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं को काफी पीछा छोड़ दिया. आश्चर्य तब हुआ जब मतदान के समय सात बजे से पूर्व दो ढाई घंटे पूर्व से ही महिला मतदाताओं ने वोट गिराने का इंतजार करते देखे गये. बूथ संख्या 119,165, 70, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:47 PM

महिला मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर लिया भाग खगड़िया विधानसभाखगड़िया.खगड़िया विधान सभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं को काफी पीछा छोड़ दिया. आश्चर्य तब हुआ जब मतदान के समय सात बजे से पूर्व दो ढाई घंटे पूर्व से ही महिला मतदाताओं ने वोट गिराने का इंतजार करते देखे गये. बूथ संख्या 119,165, 70, 182, 109, 148 पर समय से पूर्व ही मतदाता आकर लाइन में लग गये थे. आर्य कन्या उच्च विद्यालय, केएन क्लब, मध्य विद्यालय मथुरापुर, मध्य विद्यालय जलकौड़ा, मध्य विद्यालय गंगौर के बूथों पर महिलाओं की भीड़ देखी गयी. मतदान करने आयी महिला सुलोचना देवी, प्रमीला देवी, अमला देवी, अर्चना देवी ने बताया कि वोट डालने के लिए हमलोग सुबह 5 बजे ही घर से निकल गये थे. उन्होंने बताया कि हम पहले वोट को प्राथमिकता देना चाहते हैं, जिससे हमारे चुने हुये नेता हमारे बीच आये और हमारे क्षेत्र का विकास करें.

Next Article

Exit mobile version