पहली बार मतदान करने का सुखद एहसास
गोगरी : लोकतंत्र के महापर्व में युवा मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. 151 परबत्ता विधान सभा चुनाव में कई नये मतदाताओं ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. शिरनियां निवासी रुचि कुमारी ने केंद्र संख्या 75 मध्य विद्यालय शिरनियां काली स्थान में मतदान करने के बाद बाहर निकलते हुए बताया कि […]
गोगरी : लोकतंत्र के महापर्व में युवा मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. 151 परबत्ता विधान सभा चुनाव में कई नये मतदाताओं ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया.
शिरनियां निवासी रुचि कुमारी ने केंद्र संख्या 75 मध्य विद्यालय शिरनियां काली स्थान में मतदान करने के बाद बाहर निकलते हुए बताया कि पहली बार मतदान करने का एक अलग ही एहसास है.
कैसा सरकार हो इस प्रश्न के जबाव में कहा कि बिहार को विकास की दौड़ में आगे लाने वाले सरकार की आवश्यकता है. जिससे बिहार से बेरोजगारी खत्म हो सके. वहीं प्रीति कुमारी ने बताया कि बचपन से ही जब लोगों को वोट देते देखती थी तो मुझे भी वोट देने का काफी मन कर रहा था. लेकिन उम्र की बाधा के कारण मैं वोट नहीं दे पाती थी.
लेकिन इस बार मतदाता सूचि में नाम जुटते ही मन काफी गदगद हो गया और इस दिन के लिए काफी बेसब्री से इंतजार था. रश्मि कुमारी ने भी केंद्र संख्या 79 मध्य विद्यालय बासुदेवपुर में पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया.
उन्होंने वोट करने के बाद बताया कि हमे वैसी सरकार चाहिए जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे सके. बिहार में प्राइमरी शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है. इसमें सुधार के लिए वैसे सरकार की आवश्यकता है जो इस क्षेत्र मंे कार्य कर सके. जमालपुर कुर्मी टोला निवासी निधी कुमारी ने भी केंद्र संख्या 27 बुल्लीचंद में पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया.
उसने बताया कि पहला मत देने में काफी खुशी का अनुभव हो रहा है. हमें वैसी सरकार चाहिए जो बिहार में उद्यम लगा कर बेरोजगारी को दूर करे. ताकि हम बिहारी अपने राज्य में ही दो वक्त की रोटी कमा कर अपने परिवार के बीच रहे सकें.