दिन भर अफवाहों का बाजार रहा गरम
प्रखंड : में विधानसभा चुनाव 2015 के मतदान के दौरान अफवाहों का बाजार गरम रहा. शाम होते होते अफवाहों की गंभीरता बढती रही. पहले परबत्ता बाजार में नकली बीडीओ के गिरफ्तार होने की अफवाह उड़ी. फिर लगार गांव में गोली चलने की अफवाह उड़ी. इसके बाद शिरोमणि टोला में मतदान के बाद मारपीट होने की […]
प्रखंड : में विधानसभा चुनाव 2015 के मतदान के दौरान अफवाहों का बाजार गरम रहा. शाम होते होते अफवाहों की गंभीरता बढती रही. पहले परबत्ता बाजार में नकली बीडीओ के गिरफ्तार होने की अफवाह उड़ी.
फिर लगार गांव में गोली चलने की अफवाह उड़ी. इसके बाद शिरोमणि टोला में मतदान के बाद मारपीट होने की अफवाह उड़ी. लेकिन सभी बातें निर्मूल साबित हुई. लोग एक दूसरे से इसके बारे में जानने में लगे रहे और अफवाहों को और बल मिलता रहा.