वोटरों ने जगाई भवष्यि की उम्मीद
बेलदौर : विधानसभा के पहले चरण मे संपन्न हुए मतदान मे मतदाताओ ने प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करने के लिए जम जुटकर भागीदारी निभायी. चिलचिलाती धूप मे मतदाताओ को घंटो पसीने बहाने पड़े बाबजूद इसके मतदान किये बगैर टस से मस नही हुए. सोमवार को विधानसभा के 262 बुथो पर कड़ी सुरक्षा के बीच […]
बेलदौर : विधानसभा के पहले चरण मे संपन्न हुए मतदान मे मतदाताओ ने प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करने के लिए जम जुटकर भागीदारी निभायी. चिलचिलाती धूप मे मतदाताओ को घंटो पसीने बहाने पड़े बाबजूद इसके मतदान किये बगैर टस से मस नही हुए.
सोमवार को विधानसभा के 262 बुथो पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओ ने मतदान कर इवीएम मे प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला बंद कर दिया. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चौथम के लछमिणिया गांव के मतदान केंद्र पर दो पक्षो के बीच हुई आपसी झड़प में सुरक्षाबलों ने 4 लोगों गिरफ्तार किया तो,
वहीं बोबिल पंचायत के कुम्हरैली स्थित बुथ संख्या 203 पर सुरक्षा बल के एक जवान द्वारा इबीएम कक्ष मे मतदाताओ को ईशारा करने की शिकायत की गयी. मतदाताओ ने बताया ने आरोप लगाया कि उक्त जवान सुबह सात बजे से ही ईबीएम कक्ष मे बैठ कर आपत्तिजनक काम कर रहे थे ईशारे से किसी खास प्रत्यासी को वोट करने का दबाब दे रहे थे,
लेकिन लगभग दस बजे अधिकारी को जब मामले की खबर मिली तो जबान उक्त स्थल से खिसक लिया. वही बेलदौर प्रखंड के लगभग एक दर्जन बुथो पर मतदान आधे घंटे बिलंब से प्रारंभ हुआ तो सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के बुथ संख्या 194 पर ईबीएम खराब होने से आधे घंटे तक मतदान कार्य ठप रहा.
जबकि बोबिल के हनुमाननगर गांव के बुथ संख्या 205 पर जवानो के सख्ती के कारण समय पूर्व विद्यालय का गेट बंद कर देने से दर्जनो मतदाता मतदान से वंचित रह गये. बेलदौर के 111 बुथो की जिम्मेवारी डीडीसी अब्दूल बहाव अंसारी ,बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं सीओ बिकाश कुमार संभाल रखी थी.
लगभग दो दर्जन से अधिक बुथो का निरीक्षण कर डीडीसी श्री अंसारी मतदानकर्मियो को आवश्यक जानकारी देते नजर आये. वही मतदाताओ मे मतदान के प्रति गजब का उत्साह नजर आ रहा था. बुढे हो या जवान उत्साह से लबरेज होकर मतदान पहुंचकर परेशानियो से जूझकर भी मतदान किया .
वही मॉडल बुथ पर सुविधाओ का घोर अभाव रहा. न तो मतदाताओ के लिये पेयजल न तो चिकित्सा की कोई ब्यवस्था थी. मॉडल बुथ के नाम पर महज पंडाल एवं आधे दर्जन कुर्सी इसकी खानापूर्ति कर रही थी.
हालांकी मतदाताओ का जुनुन बुथ पर ब्याप्त घोर असुविधाओ पर भारी पर रही थी. प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदुर इलाके तक मतदाताओ मे बिहार के भाग्य का फैसला करने को लेकर मतदान करने का जुनुन सवार था जिसे निर्धारित समय तक मतदाताओ ने उत्सव की तरह मनाकर प्रत्यासियो के भाग्य का फैसला कर ईबीएम मे बंद कर दिया.
बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 39 पंचायतो के कुल 262 बुथो पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए 26 सेक्टर मजिस्टेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
सभी बुथो पर अर्धसैनिक बल प्रयाप्त संख्या मे प्रतिनियुक्ति की गयी. बीडीओ ने बताया कि डुमरी घाट पर आवागमन संकट को देख चुनाव का समय सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही निर्धारित की गयी थी. ईबीएम समेत चुनावकर्मियो के आवागमन को लेकर डुमरी पुल समीप 4 सरकारी नाव समेत 10 अन्य नाव को चुनाव कार्य मे लगाया गया.