मतदान में युवा वर्ग की भागीदारी महत्वपूर्ण

प्रखंड : में सोमवार को बिहार विधानसभा के लिये प्रथम चरण के लिये मतदान में बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने भाग लिया. इसमें कई ऐसे युवा थे जो पहली बार मतदान कर रहे थे. ऐसे कुछ युवाओं से हमने उनके अनुभव के बारे में बात चीत किया तो पता चला कि प्रथम बार मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 11:02 PM

प्रखंड : में सोमवार को बिहार विधानसभा के लिये प्रथम चरण के लिये मतदान में बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने भाग लिया. इसमें कई ऐसे युवा थे जो पहली बार मतदान कर रहे थे.

ऐसे कुछ युवाओं से हमने उनके अनुभव के बारे में बात चीत किया तो पता चला कि प्रथम बार मतदान कर वे प्रसन्नता का अनुभव कर रहे थे. कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर ठुट्ठी के मतदान केन्द्र से पहली बार वोट देकर निकल रही युवा मतदाता अनीता कुमारी एवं बंटी कुमारी ने बताया कि पहली बार मतदान कर उन्हें जिम्मेदारी का अहसास हुआ.

राज्य की सरकार तथा नेतृत्व को चुनने की जिम्मेदारी. इसके साथ ही प्रदेश की विकास और तरक्की के लिये एक अच्छी सरकार को चुनने के लिये हमने मतदान किया है. लोग अपने प्रतिनिधि तथा सरकार के क्रियाकलापों की आलोचना करते हैं.

जबकि ऐसा करने की बजाय लोगों को चुनाव में ही सोच समझकर मतदान करना चाहिये. ऐसे में युवा वर्ग की जिम्मेदारी और बढ जाती है. आमतौर पर युवा वर्ग बिना किसी पूर्वाग्रह के स्वतंत्र विचार के साथ मतदान करते हैं. इसलिये इस वर्ग की भागीदारी महत्वपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version