प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पहले अपना किया मतदान
प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पहले अपना किया मतदान बेलदौर. सोमवार की सुबह सात बजे ही पहले अपने अपने मतदान केंद्र पर प्रत्याशी पहुंच कर एक वोट खुद के लिए डाल कर अपने भाग्य का फैसला मतदाताओं के भरोसे छोड़ दिया. अपने जीत से आश्वस्त स्थानीय विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी श्री पटेल ने बताया […]
प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए पहले अपना किया मतदान बेलदौर. सोमवार की सुबह सात बजे ही पहले अपने अपने मतदान केंद्र पर प्रत्याशी पहुंच कर एक वोट खुद के लिए डाल कर अपने भाग्य का फैसला मतदाताओं के भरोसे छोड़ दिया. अपने जीत से आश्वस्त स्थानीय विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी श्री पटेल ने बताया कि सरकार की उपलब्धि एवं क्षेत्र मे किये गये विकास का काम ही मेरी जीत दिलायेगी. तो वही लोजपा के युवा प्रत्यासी मिथलेश कुमार निषाद सुबह पहले अपना बोट डालकर अपने बेहतरीन जीत का दाबा किया. इन्होने बताया कि ईलाके का मतदाता विकास के मुद्दे पर मतदान करने का मन बना चुकी है. पनसलवा के बुथ नंबर 188 पर प्रत्याशी श्री सिंह व मध्य विद्यालय तिलाठी के बुथ संख्या 209 पर लोजपा प्रत्यासी श्री निषाद ने अपना मत डालकर किस्मत का फैसला मतदाताओ पर छोड़ दिया.