नवरात्र को ले पकरैल में निकली शोभायात्रा फोटो 4 मेंकैप्सन: कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं.प्रतिनिधि, महेशखूंट. प्रखंड क्षेत्र के पकरैल गांव में सार्वजनिक दुर्गा मेला समिति द्वारा मंगलवार को कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर उत्क्रमित हाइस्कूल, पकरैल के मैदान में पहुंची. कलशयात्रा में पांच सौ कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान जल भरकर बारह किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर परिसर पकरैल पहुंचीं. एक किलोमीटर की लम्बी कतार को देखकर लोग अचंभित हो रहे थे. जय माता दी के जयकारे से आस पास का माहौल भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा बन्नीघाट से जल भर कर समसपुर, काजीचक, महेशखूंट, खाड़ोघार होते हुए मंदिर पहुंची. जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा के स्वागत में शरबत, फूल, चंदन आदि की व्यवस्था की थी. मेला समिति के अध्यक्ष भगवान यादव तथा सचिव सुरेश यादव मतवाला ने बताया कि विद्युत चालित मां दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकेय की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. मौके पर इंदल कुमार, पुलकित साह, वकील साह, अनमोल कुमार ठाकुर, नरेश कुमार गुप्ता, पप्पू यादव, प्रशांत कुमार, सिकेन्द्र कुमार सिंह, विजय कुमार विक्रम, मो एमजेड हुसैन, मनोज कुमार शर्मा, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नवरात्र को ले पकरैल में निकली शोभायात्रा
नवरात्र को ले पकरैल में निकली शोभायात्रा फोटो 4 मेंकैप्सन: कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं.प्रतिनिधि, महेशखूंट. प्रखंड क्षेत्र के पकरैल गांव में सार्वजनिक दुर्गा मेला समिति द्वारा मंगलवार को कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर उत्क्रमित हाइस्कूल, पकरैल के मैदान में पहुंची. कलशयात्रा में पांच सौ कुंवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement