शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्रदर्शन

बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संसारपुर शाखा के प्रबंधक के कृत्य से नाराज थे प्रदर्शनकारी ऋण देने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप खगड़िया: सदर प्रखंड के गौड़ा शक्ति, संसारपुर व रांको, चंदननगर, चतरा, बगडोब, घरारी सहित कई गांव के लोगों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संसारपुर शाखा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 1:32 AM

बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संसारपुर शाखा के प्रबंधक के कृत्य से नाराज थे प्रदर्शनकारी

ऋण देने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

खगड़िया: सदर प्रखंड के गौड़ा शक्ति, संसारपुर व रांको, चंदननगर, चतरा, बगडोब, घरारी सहित कई गांव के लोगों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संसारपुर शाखा के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पूरन साव, झाखो तांती, कैलाश राय, मदन कुमार राय, सुभाष चौधरी, सियाराम पासवान, मानो देवी आदि ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने चार सौ लोगों को ऋण चुकाओ योजना के तहत ऋण देने के नाम पर धोखाधड़ी की है. ऋण दिया नौ हजार रुपये व अंगूठे का निशान लिया गया 40 हजार रुपये के कागज पर. ऋण चुकता करने के समय पता चला कि उनके नाम पर 40 हजार रुपये ऋण है. ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. डीएम संजय कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि जल्द ही मामले की जांच करायी जायेगी. उन्होंने एलडीएम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version