10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू ने अपने भाषण में की कांग्रेस की पैरोकारी

नीतीश, नरेंद्र मोदी, अन्ना, आसाराम रहे निशाने पर कहा, समाज के प्रत्येक घर में है कुरीतियां बदलनी होगी युवाओं को अपनी सोच खगड़िया:स्वामी विवेकानंद अपने जीवन में पांच लोगों की खोज करने निकले थे, जिसके अंदर कोई बुराई न हो. लेकिन उन्हें ऐसा कोई नहीं मिला. तब अपने देश की आबादी 40 करोड़ से भी […]

नीतीश, नरेंद्र मोदी, अन्ना, आसाराम रहे निशाने पर

कहा, समाज के प्रत्येक घर में है कुरीतियां

बदलनी होगी युवाओं को अपनी सोच

खगड़िया:स्वामी विवेकानंद अपने जीवन में पांच लोगों की खोज करने निकले थे, जिसके अंदर कोई बुराई न हो. लेकिन उन्हें ऐसा कोई नहीं मिला. तब अपने देश की आबादी 40 करोड़ से भी कम थी. अभी अपने देश की आबादी सवा अरब से ऊपर पहुंच गयी है. मैं खगड़िया ऐसे पांच लोगों की खोज में आया हूं, जिसके अंदर कोई बुराई न हो. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी खोज सफल होगी. ये बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को जेएनकेटी मैदान में आयोजित आशीर्वाद यात्र में कही.

उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक घर में कुरीतियों का वास हो गया है. भाई को भाई से, पड़ोसी को पड़ोसी से नफरत की आग में जलाने की राजनीति हो रही है. इसको तभी बदला जा सकता है, जब युवा पक्के इरादे के साथ जात-पात को भुला कर क्रांतिकारी के रूप में आगे आयेंगे. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार यह कहा जाता है कि बिहार विकास कर रहा है. तो वे बतायें कि क्या खगड़िया के रिक्शा चालक का बेटा उनके बेटे या फिर पप्पू यादव के बेटे के साथ पढ़ रहा है. सरकार का खजाना भरने के लिए सरकार प्रत्येक घर के कम से कम एक व्यक्ति को जहर पिला रही है. अभी कुछ ही दिन पहले खैनी को टैक्स फ्री कर दिया गया. कहते हैं बिहार के शुभचिंतक हैं. क्या उनको यह पता नहीं सबसे ज्यादा कैंसर की बीमारी तंबाकू व शराब के सेवन से होता है. सूबे में भ्रष्टाचार बढ़ा है. उन्होंने युवाओं से अपनी दिशा खुद तय करने की अपील की. कहा कि किसी के हाथ की कठपुतली न बनें. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. नशे की लत के कारण लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते. सबसे पहले हमें नशा को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा. श्री यादव ने भाषण के दौरान दो बार कांग्रेस पार्टी की पैरोकारी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के सबसे ईमानदार नेता हैं. जबकि गरीबी दूर करने के लिए उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहुत सोचते हैं.

उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल व राइट टू फूड एक्ट के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया. अंत में उन्होंने लोगों से आशीर्वाद मांगा व एक बार विकास के लिए बिहार मांगा. वहीं पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री ही यह कहते हैं कि शराब से आमदनी हुई, तो शिक्षकों के मानदेय में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी. ऐसे में देश के भविष्य का क्या होगा.

उन्होंने कहा कि अभी देश में नरेंद्र मोदी का हौवा बनाया जा रहा है. जबकि सच्चई यह है कि देश में सबसे ज्यादा कुपोषण गुजरात में ही है. सभा को कांग्रेस के विधायक आफाक आलम के अलावा कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद ने की. मंच संचालन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने व धन्यवाद ज्ञापन नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. इस मौके पर युवा शक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें