परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनमान निर्धारण के लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनमान निर्धारण के लिए जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर कोषांग गठन का आदेश दिया गया है.
जिला स्तर पर गठित कोषांग में स्थापना तथा माध्यमिक शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, दो कार्यक्रम पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा सर्व शिक्षा अभियान के साधनसेवी रहेंगे. वहीं प्रखंड स्तर के कोषांग में बीइओ तथा साधनसेवी रहेंगे. इस को पूजा अवकाश के पूर्व सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.