परबत्ता के इमादपुर में पड़े सर्वाधिक वोट

खगड़िया : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 15 सामुदायिक भवन इमादपुर में सर्वाधिक 95.89 प्रतिशत वोट डाले गये हैं, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 111 प्राथमिक विद्यालय नयागांव पचखुट्टी में सबसे कम 20.82 प्रतिशत वोट विधानसभा चुनाव में डाले गये हैं. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक चारों िवस क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 4:42 AM

खगड़िया : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 15 सामुदायिक भवन इमादपुर में सर्वाधिक 95.89 प्रतिशत वोट डाले गये हैं, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 111 प्राथमिक विद्यालय नयागांव पचखुट्टी में सबसे कम 20.82 प्रतिशत वोट विधानसभा चुनाव में डाले गये हैं.

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक चारों िवस क्षेत्र में मतदान संख्या 15 पर सर्वाधिक 95.89 प्रतिशत वोट डाले गये हैं. जबकि सबसे कम 111 मतदान संख्या 20.82 प्रतिशत पड़े हैं. अगर दूसरे नंबर की बात की जाये तो बेलदौर िवस के कंद्र संख्या 112 उर्दू मध्य विद्यालय शलीमनगर पर 86.92 फीसद वोट डाले गये.

अलौली विधानसभा : अलौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 37 प्राथमिक विद्यालय मेघौना पर सर्वाधिक 80 प्रतिशत वोट डाले गये. वहीं दूसरे नंबर पर मतदान कंद्र संख्या 72 मध्य विद्यालय इमली रहा. यहां 75.48 प्रतिशत वोट डाले गये. वहीं इस विधानसभा में सबसे कम मतदान संख्या 20 सार्वजनिक बैठका कोलवारा में वोट डाले गये. इस केंद्र पर मात्र 39.78 प्रतिशत तथा श्री कृष्ण उच्च विद्यालय ओलापुर गंगौर मतदान केंद्र संख्या 169 पर 43.57 प्रतिशत वोट डाले गये.
खगड़िया विधानसभा :
इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 200 मध्य विद्यालय चुकती में सर्वाधिक 81.41 प्रतिशत तथा मध्य विद्यालय चम्मन टोला केंद्र संख्या 108 पर 80.17 प्रतिशत वोट डाले गये/ जबकि सबसे कम केंद्र संख्या 114 टाउन हॉल खगडि़या में 30.62 प्रतिशत एवं सामुदायिक भवन सन्हौली केंद्र संख्या 68 पर 36.29 प्रतिशत वोट डाले गये.

Next Article

Exit mobile version