profilePicture

गंगौर में 35 वर्षों से मां की होती है आराधना

गंगौर में 35 वर्षों से मां की होती है आराधना खगड़िया. सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में बीते 35 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा पूरे हर्षोल्लास से होती आ रही है. फूस के बने घर में पहली बार वर्ष 1982 में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हुई थी. इसी वर्ष यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:59 PM

गंगौर में 35 वर्षों से मां की होती है आराधना खगड़िया. सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में बीते 35 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा पूरे हर्षोल्लास से होती आ रही है. फूस के बने घर में पहली बार वर्ष 1982 में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हुई थी. इसी वर्ष यहां मंदिर का निर्माण कराया गया था. धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की सहयोग से पक्के भवन का निर्माण कराया गया. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पिछले 35 वर्षों से पूजा अर्चना कर रहे पुजारी नवल झा की मानें तो यहां हर वर्ष दूर दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. दिल से मांगी गयी हर दुआ पूरी होती है. जिले में इस मंदिर का अलग महत्व है. बेगूसराय से सटे रहने के कारण वहां से भी सैकड़ों लोग पूजा अर्चना करने तथा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने आते हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार लोगों के बीच मां अम्बे के प्रति विश्वास है कि कलश स्थापन से ही पूजा अर्चना करने के लिये लोगों की भीड़ जुटने लगती है. प्रत्येक वर्ष यहां सैकड़ों लोग बली प्रदान करते हैं. मन्नते पूरा होने पर श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष यहां सोने, चांदी व रुपये पैसे के साथ साथ बली प्रदान करते हैं. लालो सिंह ने बताया कि 20 से 22 तक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मेले में मनचलों से निबटने के लिये स्थानीय पुलिस की सहायता ली जायेगी. साथ में दुर्गा पूजा समिति के सक्रिय सदस्य भी मेले में मनचलों पर नजर रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version