पारस पत्थर के समान है नयी शक्षिा नीति : प्रधान सचिव
पारस पत्थर के समान है नयी शिक्षा नीति : प्रधान सचिव रेडक्राॅस सभागार में नयी शिक्षा नीति मसौदा कार्यक्रम आयोजितफोटो है 4 व 5 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते प्रधान सचिव व उपस्थित शिक्षाविद् केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति की राज्य से पंचायत स्तर तक दी जायेगी जानकारी प्रतिनिधि, खगड़िया. केंद्र सरकार की नयी शिक्षा […]
पारस पत्थर के समान है नयी शिक्षा नीति : प्रधान सचिव रेडक्राॅस सभागार में नयी शिक्षा नीति मसौदा कार्यक्रम आयोजितफोटो है 4 व 5 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते प्रधान सचिव व उपस्थित शिक्षाविद् केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति की राज्य से पंचायत स्तर तक दी जायेगी जानकारी प्रतिनिधि, खगड़िया. केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति पारस पत्थर के समान है. उक्त बातें रविवार को रेडक्राॅस सभागार में आयोजित नयी शिक्षा नीति मसौदा कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विकास के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को दो भागों में विभक्त किया है. पहली प्राइमरी व दूसरी माध्यमिक शिक्षा. उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में 33 विषयों को लेकर नयी शिक्षा नीति बनायी गयी है, जिसको लेकर देश के 6600 प्रखंडों में परिचर्चा करायी जायेगी, जबकि 660 जिले में कमिश्नरी स्तर पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शिक्षा के मानकों को मानते हुए विद्यालय से पढ़ कर निकलने वाले बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बच्चे विद्यालय में पढ़ कर निकलने के बाद क्या प्राप्त किये, इस पर ध्यान दिया जायेगा. यदि शिक्षा में गुणवत्ता होती, तो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कदाचार क्यों होता. उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत शिक्षा का विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण, शिक्षा का मूल्यांकन, भाषा विकास एवं कौशल तथा छात्र-छात्राओं के ड्रेस के विषय को भी नयी शिक्षा नीति में जोड़ते हुए माध्यमिक शिक्षा के 20 विषयों में गुणवत्ता नियंत्रण व औद्योगिकीकरण तथा उद्योग जग पटना विश्वविद्यालय के त को जोड़ा गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान सचिव, डीएम, पूर्व प्राचार्य नवल किशोर चौधरी, बिहार भूदान यज्ञ के अध्यक्ष शुभमूर्ति, शिक्षाविद अनिल राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया. अध्यक्षता जिलाधिकारी साकेत कुमार ने किया. मौके पर कोसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह, वरीय उपसमाहर्ता डीके झा, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो, संजीव चौधरी, डीइओ ब्रजकिशोर सिंह, शिक्षक सुनील कुमार, विवेकानंद सुमन, मनोज कुमार, कैलाश झा किंकर आदि मौजूद थे.