कग्सिं इलेवन ने वाइसीसी को चार विकेटों से हराया
किंग्स इलेवन ने वाइसीसी को चार विकेटों से हराया खगड़िया. कोसी कॉलेज के खेल मैदान में मंगलवार को वाइसीसी बनाम किंग्स इलेवन हाजीपुर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें किंग्स इलेवन हाजीपुर ने वाइसीसी को चार विकेटों से पराजित किया. वाइसीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वाइसीसी की टीम […]
किंग्स इलेवन ने वाइसीसी को चार विकेटों से हराया खगड़िया. कोसी कॉलेज के खेल मैदान में मंगलवार को वाइसीसी बनाम किंग्स इलेवन हाजीपुर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें किंग्स इलेवन हाजीपुर ने वाइसीसी को चार विकेटों से पराजित किया. वाइसीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वाइसीसी की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 21 ओवर में सभी विकेट गवां कर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी किंग्स इलेवन हाजीपुर की टीम ने 26 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. किंग्स इलेवन के बल्लेबाज गौरव ने सर्वाधिक 50 रन व अभिनव ने 22 रन बनाये. मैच में निर्णायक की भूमिका रजनीश कुमार तथा बजरंगी ने निभायी. जबकि स्कोरर के रूप में रोशन कुमार थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष राजीव कांत वर्मा आदि मौजूद थे.