टैलेंट एंड सर्च परीक्षा में 569 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
टैलेंट एंड सर्च परीक्षा में 569 रहे अनुपस्थित
दो पालियों की परीक्षा में 390 परीक्षार्थी हुए शामिल
छात्रवृति के लिए जेएनकेटी में हुई टैलेंट सर्च परीक्षा
खगड़िया. रविवार को टैलेंट एंड सर्च परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई. जिला मुख्यालय के जेएनकेटी इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर दो पाॅलियों की आयोजित परीक्षा में 390 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जबकि 569 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. केन्द्राधीक्षक सोनी कुमारी ने बताया कि पहली पाली में 243 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 429 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली में 147 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 140 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त हुई है. मालूम हो कि कक्षा 8 वीं से 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र टैलेंट सर्च परीक्षा में भाग लिया. टैलेंट सर्च परीक्षा में सफल घोषित होने पर छात्रों को छात्रवृति योजना का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है