आज जो राजा है समय चक्र उसे सेवक बना देगा : नारायण

आज जो राजा है समय चक्र उसे सेवक बना देगा : नारायण फोटो 1 व 2 मेंकैप्सन: प्रवचन करते बाबा व उपस्थित श्रद्धालु.प्रतिनिधि, बेलदौर. आज जो राजा है, समय चक्र कल उसे सेवक बना देगा. समय बहुत बलवान होता है. उक्त बातें नौ दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 9:22 PM

आज जो राजा है समय चक्र उसे सेवक बना देगा : नारायण फोटो 1 व 2 मेंकैप्सन: प्रवचन करते बाबा व उपस्थित श्रद्धालु.प्रतिनिधि, बेलदौर. आज जो राजा है, समय चक्र कल उसे सेवक बना देगा. समय बहुत बलवान होता है. उक्त बातें नौ दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कथावाचक सरल संंत श्री नारायण दास जी महाराज ने कहीं. उन्होंने कहा कि मोह का त्याग कर भक्ति भाव से देखें, तो ईश्वर कण-कण में नजर आयेंगे. मोह का त्याग कर ही प्राणी मोक्ष की कामना कर सकता है. शारदीय नवरात्र भक्त के सभी कष्टों को दूर कर फलदायी होता है. कथा के दौरान एवं समापन पर भगवान कृष्ण एवं गोपियों की झांकी ने कथा की सचित्र प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. संतों द्वारा ही भिक्षाटन कर भागवत कथा की अनोखी पहल श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी है.

Next Article

Exit mobile version