युवती के साथ छेड़छाड, प्राथमिकी
युवती के साथ छेड़छाड, प्राथमिकी बेलेदौर : दुर्गापूजा के दौरान मेला देखने आयी युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्ज कर किया गया है. पूरा प्रकरण बेलदौर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में छेड़खानी की शिकार युवती ने कहा है कि बुधवार को वह अपने गांव से छोटी […]
युवती के साथ छेड़छाड, प्राथमिकी
बेलेदौर : दुर्गापूजा के दौरान मेला देखने आयी युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्ज कर किया गया है. पूरा प्रकरण बेलदौर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में छेड़खानी की शिकार युवती ने कहा है कि बुधवार को वह अपने गांव से छोटी बहन के साथ ऑटो से बेलदौर दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए आयी थी. इसी क्रम में उसके गांव के आशीष कुमार एवं अंबुज कुमार बाइक से पीछा कर कर थाना चौक के समीप उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे.
जब इसकी शिकायत थाने में करने की धमकी दी, तो दोनों वहां से भाग गये. पूजा कर लौटने के क्रम में जीरोमाइल रामनगर जाने वाली सड़क पर पूर्व से खड़े दोनों ने फिर से दुर्व्यवहार करते हुए थाने में शिकायत करने पर तेजाब डालने की धमकी दी.