पहले से ही संवेदनशील रहा है गोगरी इलाका
पहले से ही संवेदनशील रहा है गोगरी इलाका इससे पूर्व भी हो चुकी है हिंसक झड़प गोगरी थाने में जुलूस का प्रवेश रोकने पर नाराज हुए लोग जमालपुर बाजार में उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा की गयी लूटपाट पुलिस बल के साथ डीएम व एसपी ने संभाला मोरचाप्रतिनिधि, गोगरीपहले से […]
पहले से ही संवेदनशील रहा है गोगरी इलाका इससे पूर्व भी हो चुकी है हिंसक झड़प गोगरी थाने में जुलूस का प्रवेश रोकने पर नाराज हुए लोग जमालपुर बाजार में उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा की गयी लूटपाट पुलिस बल के साथ डीएम व एसपी ने संभाला मोरचाप्रतिनिधि, गोगरीपहले से संवेदनशील गोगरी अनुमंडल के इलाके में शनिवार का दिन अशुभ रहा. आम दिनों की भांति जमालपुर बाजार के दुकानदारों व लोगों को यह अंदेशा भी नहीं रहा होगा कि एकाएक उपद्रव शुरू हो जायेगा. इससे पहले गोगरी के एक इलाके में पिछले साल भी दो पक्षों के बीच तनाव हो गया था. काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू किया जा सका था. इधर, शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के गोगरी थाने में प्रवेश पर पाबंदी के बाद दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दोपहर करीब 11 बजे शुरू हुआ उपद्रव शाम तक जारी रहा. घटना की सूचना पाकर पहले गोगरी एसडीओ, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष पहुंचे, लेकिन भीड़ के नहीं संभलने पर डीएम व एसपी खुद मौके पर पहुंचे. एसपी ने माइकिंग कर लोगों से शांति बरतने की अपील की. बताया जाता है कि दोपहर में रामपुर अखाड़ा के ताजिया के जुलूस में शामिल लोग पहले से जारी परंपरा के तहत थाना परिसर में जुलूस के प्रवेश की जिद करने लगे. पर, पुलिस द्वारा पाबंदी की बात पर भीड़ थाने के आगे लगे बोर्ड आदि को तोड़फोड़ कर चलती बनी. कुछ देर बाद फिर से बड़ी संख्या में एक पक्ष के लोगों ने गोगरी थाने से लेकर जमालपुर बाजार तक उत्पात मचाया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी उग्र हो गये. इनके द्वारा भी तोड़फोड़ की जाने लगी. शाम में पहुंचे मुंगेर के डीआइजी के सामने एक बार फिर भीड़ बेकाबू हो गयी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोगों को चोट आयी है.