युवाओं में बढ़ा ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज

युवाओं में बढ़ा ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज घर बैठे बैठे मंगा रहे अपनी पसंद का सामानडिजाइन से लेकर दाम तक की मिल जाती है जानकारी चार से पांच दिनों में पहुंच जाता है मंगाया गया सामान युवा वर्ग ऑनलाइन शॉपिंग को मान रहे सस्ता व सुलभ जरूरत के लगभग सभी सामान यहां हैं उपलब्ध प्रतिनिधि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:00 PM

युवाओं में बढ़ा ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज घर बैठे बैठे मंगा रहे अपनी पसंद का सामानडिजाइन से लेकर दाम तक की मिल जाती है जानकारी चार से पांच दिनों में पहुंच जाता है मंगाया गया सामान युवा वर्ग ऑनलाइन शॉपिंग को मान रहे सस्ता व सुलभ जरूरत के लगभग सभी सामान यहां हैं उपलब्ध प्रतिनिधि, खगड़ियाडिजिटल इंडिया की छाप आज युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रही है. बाजार जाकर ग्राहकों की भीड़ में खड़े होकर शॉपिंग करना आज गुजरे जमाने की बात हो गयी है. आज युवा वर्ग घर बैठे ही जिंस, शर्ट, पैंट, मोबाइल, लैपटॉप आदि जरूरत के सामान की ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. आज ऑनलाइन शॉपिंग को इतना सरल बना दिया गया है कि युवा इसको शॉपिंग का बेहतर साधन मान रहे हैं. इतना ही नहीं ऑनलाइन शॉपिंग की साइट पर सामान की क्वालिटी के अलावा सामान के दाम भी बता दिये जाते हैं. इससे युवा वर्ग अपनी पॉकेट मनी के हिसाब से प्रोडक्ट का ऑर्डर घर बैठे कर लेते हैं. क्या है तरीका ऑनलाइन शॉपिंग के साइट पर ऑर्डर करना बेहद आसान है. आज रोज नयी-नयी साइटें ऑनलाइन शॉपिंग के लिए खुल रही हैं. होमशॉप, जबांग डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील डॉट कॉम, नाप तौल डॉट कॉम, वेप किंग आदि साइटें ऑनलाइन शॉपिंग को सुगम बनाने के लिए उपलब्ध हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बस मोबाइल या कंप्यूटर के नेट कनेक्शन के माध्यम से इन साइट पर जाकर अपने पसंदीदा सामान की खोज करें. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक से बढ़ कर एक डिजाइन के सामन उपलब्ध हो जायेंगे. इसके बाद सामान की क्वालिटी से लेकर उसके दाम आदि की जांच कर आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.ऑर्डर करने का तरीका ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऑर्डर करने का तरीका भी बेहद आसान है. सामान पसंद हो जाने पर वेबसाइट द्वारा पूछे गये आसान से सवाल का जवाब देकर इसे ऑर्डर किया जा सकता है. पूछे गये सवाल में आप कैश ऑन डिलिवरी, ऑनलाइन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट आदि का उपयोग कर ऑर्डर कर सकते हैं. अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट अपने हिसाब से पेमेंट लेती हैं. साइट पर अपना इमेल आइडी, पता, मोबाइल नंबर तथा पेमेंट करने का तरीका डाल कर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके बाद आपके घर तक सामन पहुंचने की तिथि, प्रोडक्ट का मूल्य, सामान पहुंचाने वाले कूरियर का नाम आदि की जानकारी आपके मोबाइल या फिर आपके आइडी पर भेज दी जायेगी. इसके बाद लिए गये समय सीमा के अंदर आपके घर तक ऑर्डर किया गया सामान पहुंच जायेगा. ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे आजकल पर्व त्योहार का मौसम है. ऐसे में कई ऑनलाइन शॉपिंग के साइट पर ऑफर की बौछार लगी है. इस कारण बाजार से सस्ते दाम पर अपने हिसाब से ऑफर की जानकारी लेकर इसका लाभ युवा वर्ग जम कर उठा रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग से लोगों को बाजार की भीड़ से छुट्टी मिल जाती है. आजकल पर्व को लेकर बाजार में काफी भीड़ हो जाती है. इस कारण खरीदारी करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऑनलाइन शॉपिंग से ग्राहकों का कीमती समय भी बच जाता है. साथ ही मोल भाव के किच-किच से छुटकारा मिल जाता है.व्यापार हुआ प्रभावित ऑनलाइन शॉपिंग से व्यवसायी भी प्रभावित हुए हैं. शहर के दुकानदार आशीष कुमार, मोंटी कुमार, मोनू, राजू जायसवाल, मधु पटवा आदि ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग से उन लोगों के का व्यवसाय थोड़ा बहुत प्रभावित हुआ है. हालांकि पर्व त्योहार के कारण ग्राहकों की संख्या में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. आज भी ज्यादातर युवा वर्ग ही खरीदारी करने पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version