मेघौना में अधेड़ की गला रेत कर हत्या

मेघौना में अधेड़ की गला रेत कर हत्या फोटो है 5, 13,14 व 15 मेंकैप्सन – रोते-बिलखते परिजन , घटनास्थल की जांच करती पुलिस, घटना की जानकारी लेते एसडीओ. प्रतिनिधि, अलौलीथाना क्षेत्र के मेघौना गांव में रविवार की सुबह अपराधियों ने टहलने निकले एक अधेड़ की हत्या गला रेत कर कर दी. हत्या की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:19 PM

मेघौना में अधेड़ की गला रेत कर हत्या फोटो है 5, 13,14 व 15 मेंकैप्सन – रोते-बिलखते परिजन , घटनास्थल की जांच करती पुलिस, घटना की जानकारी लेते एसडीओ. प्रतिनिधि, अलौलीथाना क्षेत्र के मेघौना गांव में रविवार की सुबह अपराधियों ने टहलने निकले एक अधेड़ की हत्या गला रेत कर कर दी. हत्या की सूचना मिलने पर आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया. बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रविवार की अहले सुबह मो पोस्तम (55) टहलने के लिए घर से निकले थे. मेघौना से कोकराहा सड़क पर टहलने के दौरान हजरूण निशा के घर से 30 फिट की दूरी पर अपराधियों ने धारदार खंजर से उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. मो पोस्तम की हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए मेघौना चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. वे मृत के आश्रितों को मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम शिव कुमार शैव, एसडीपीओ रामानंद सागर, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह भी पहुंचे. एसडीओ ने बताया कि मृत के परिजनों को कबीर अंत्येष्टी योजना का लाभ दे दिया गया है. खोजी कुत्ते को भी लगाया गया है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले में मृत पोस्तम की पत्नी मुस्तरीन खातून के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version