घटना के बाद सूनी रही जमालपुर बाजार की सड़कें

घटना के बाद सूनी रही जमालपुर बाजार की सड़कें फोटो. 1, 2, 3, 4, 5, 6 में कैप्सन. गश्ती करती पुलिस, उपद्रव मचाते उपद्रवी, उपद्रव के बाद जमालपुर बाजार सहित आसपास के इलाके छावनी में तब्दील पुलिस-प्रशासन की अपील के बाद भी दुकान खोलने से डर रहे दुकानदार घटना के दूसरे दिन बंद रहीं अधिकतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:35 PM

घटना के बाद सूनी रही जमालपुर बाजार की सड़कें फोटो. 1, 2, 3, 4, 5, 6 में कैप्सन. गश्ती करती पुलिस, उपद्रव मचाते उपद्रवी, उपद्रव के बाद जमालपुर बाजार सहित आसपास के इलाके छावनी में तब्दील पुलिस-प्रशासन की अपील के बाद भी दुकान खोलने से डर रहे दुकानदार घटना के दूसरे दिन बंद रहीं अधिकतर दुकानें, सड़कों पर कम रही आवाजाही प्रतिनिधि, गोगरीमुहर्रम के अवसर पर गोगरी थाने से लेकर जमालपुर बाजार में उपद्रव के बाद दूसरे दिन रविवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. इस दौरान जमालपुर बाजार की सड़कों पर आवाजाही न के बराबर रही. बता दें कि गोगरी थाने में लाठी का खेल दिखाने से पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक पक्ष ने जमालपुर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में शनिवार को तोड़फोड़ कर उपद्रव मचाया था. इसके कारण रविवार को भी जमालपुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रहा. दुकानें बंद रहने से सड़कों पर वीरानगी छायी रही. पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों से दुकान खोलने की अपील बेअसर रही. कोई दुकानदार दुकान खोलने को तैयार नहीं हुआ. उनका एक ही सवाल था कि समय रहते पुलिस ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया. लौटने के क्रम में उपद्रवियों ने जमालपुर बाजार की दुकानों को क्षतिग्रस्त कर लूटपाट की. साथ ही कई चार चक्का वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद बाजार व रास्ते में लगी बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया. शाम में वार्ता के दौरान डीआइजी के समक्ष प्रशासन द्वारा बातचीत के लिए बुलाये जाने के बावजूद लाठी चार्ज किये जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे. बहरहाल घटना के बाद जमालपुर बाजार सहित आसपास के इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version