सावधान! प्रसाद के नाम पर नशाखुरानी गिरोह यात्रियों को बना रहे शिकार
सावधान! प्रसाद के नाम पर नशाखुरानी गिरोह यात्रियाें को बना रहे शिकारभगवान के प्रसाद के नाम पर अंजान व्यक्ति से नहीं लड्डू, पेड़ा व अन्य मिठाई रुमाल व कपड़े में नशे की दवा का स्प्रे कर यात्रियों को कर सकते हैं बेहोश पहले से सीट आरक्षित करा कर यात्रियों को लूटने की फिराक में है […]
सावधान! प्रसाद के नाम पर नशाखुरानी गिरोह यात्रियाें को बना रहे शिकारभगवान के प्रसाद के नाम पर अंजान व्यक्ति से नहीं लड्डू, पेड़ा व अन्य मिठाई रुमाल व कपड़े में नशे की दवा का स्प्रे कर यात्रियों को कर सकते हैं बेहोश पहले से सीट आरक्षित करा कर यात्रियों को लूटने की फिराक में है नशाखुरानी गिरोह नशाखुरानी गिरोह से बचाव के लिए पोस्टर से रेल यात्रियों को किया जा
रहा जागरूकरेलवे प्लेटफाॅर्मों व बोगियों में चिपकाये जा रहे जागरूकता वाले पोस्टर ————–आशंका होने पर इन नंबरों पर दें सूचना अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पटना, कंट्रोल रूम : 9473197668 आइजी, रेल, पटना : 9473197767 आरपीएफ, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर, कंट्रोल रूम : 9771425718 रेल पुलिस अधीक्षक पटना : 9431800012 रेल पुलिस अधीक्षक,
पटना कंट्रोल रूम : 9473197600 रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर : 9431800013 मुजफ्फरपुर रेल कंट्रोल रूम : 9473197623 रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार : 9431800014 कटिहार रेल कंट्रोल रूम : 9473197664 रेल पुलिस अधीक्षक, जमालपुर : 9431800015 जमालपुर रेल कंट्रोल रूम : 9473197631 प्रतिनिधि, खगड़ियाअगर आप ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं
तो सावधान रहें. वरना आपकी गाढ़ी कमाई लूट सकती है. दीपावली व छठ पर्व में परदेस से कमा कर लौटने वाले यात्रियों को लूटने के लिए नशाखुरानी गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में सावधान रह कर रेल यात्रा को सुरक्षित व सुहाना बनाया जा सकता है. यात्रियों को किया जा रहा जागरूक नशाखुरानी से बचाव के लिए रेल यात्रियों को पोस्टर व पंफलेट के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.
कटिहार के रेल एसपी जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म, शौचालय, टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर, ट्रेन के डिब्बे सहित यात्रियों को नजर आने वाले स्थानों पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है. इसमें रेलवे सुरक्षा बल से लेकर जीआरपी के वरीय अधिकारियों के नंबर के साथ-साथ बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी है. किसी पर भी नहीं करें भरोसा रेल यात्रियों को लूटने के लिए नशाखुरानी गिरोह के सदस्य भगवान के प्रसाद का भी सहारा ले सकते हैं.
ट्रेन में अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको भगवान के प्रसाद के नाम पर लड्डू, पेड़ा, मिठाई आदि देने की कोशिश करे तो न लें. इतना ही नहीं प्लेटफाॅर्म पर किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की सामग्री न मंगवायें. नशाखुरानी गिरोह के सदस्य रूमाल व कपड़ा आदि में नशे की दवा का स्प्रे कर आपको बेहोश कर सकते हैं. स्टेशन या ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर कोई आपसे पूछे कि कहां जाना है, फिर बोले कि मुझे भी वहीं जाना है, तो वैसे लोगों से सावधान रहें. हो सकता है
वह आपसे मेलजोल बढ़ा कर आपको लूटने का प्लान बना रहा हो.पहले से सीट आरक्षित करा लेते हैं रेल एसपी की मानें तो नशाखुरानी गिरोह के सदस्य विभिन्न ट्रेनों में पहले से सीट आरक्षित करा लेते हैं. जिन यात्रियों को सीट नहीं मिलती है, उनसे सहानुभूति जताते हुए अपनी सीट पर बैठा लेते हैं. बाद में मेल-जोल बढ़ा कर नशाखुरानी का शिकार बनाते हैं.
ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी कोई आशंका होने पर ट्रेनों में रहने वाले जीआरपी, आरपीएफ, टीटीइ, कोच अटेडेंट को इसकी जानकारी दे सकते हैं. कोट——पर्व के मौसम में ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नशाखुरानी गिरोह पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. यात्रियों से अपील है कि वे यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से मेल-जोल ना बढ़ायें. आशंका होने पर तुरंत जीआरपी या टीटीइ को सूचना दें. जितेंद्र मिश्र, रेल एसपी, कटिहार