महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग तेज

महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग तेज महेशखूंट. महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग तेज हो रही है. बीते दो पूर्व गोगरी में पंचायत समिति सदस्य व खगडि़या में जिला परिषद सदस्य की बैठक में महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. महेशखूंट कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:26 PM

महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग तेज महेशखूंट. महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग तेज हो रही है. बीते दो पूर्व गोगरी में पंचायत समिति सदस्य व खगडि़या में जिला परिषद सदस्य की बैठक में महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. महेशखूंट कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच का महत्वपूर्ण स्टेशन है. महेशखूंट से जिले सहित देश के अन्य भागों के लिए आवागमन का समुचित व्यवस्था है. महेशखूंट के प्रखंड बनते ही आसपास के उपेक्षित पंचायत का विकास शुरू हो जायेगा. लोगों की माने तो गोगरी प्रखंड का क्षेत्र 30 से 32 किलोमिटर में फैला हुआ है . जिसमें कुल 24 पंचायत हैं. महेशखूंट को प्रखंड बनाने के मांग को लेकर तीन साल पूर्व स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने तत्कालिक उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी मिलकर महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग कर चुके हैं. स्थानीय जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी, अशोक सिंह,प्रवीण कुमार चौरसिया,चंदन कश्यप,अरूण केसरी,ओमप्रकाश पोद्दार ,राजकिशोर यादव,राजेश चौरसिया,वीरेंद्र सिंह,रणवीर सिंह,अजय शंकर गुप्ता,वासुदेव विहारी,विंदेश्वरी साह आदि ने महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version