डीएम ने दिया शत-प्रतिशत बिजली मीटर लगाने का निर्देश
खगड़िया. जिले में शत प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लगाया गया है. डीएम संजय कुमार सिंह द्वारा बीते दिनों की गयी समीक्षा में यह बातें सामने आयी थी. अकेले शहरी क्षेत्र में लगभग 22 सौ मीटर नहीं लगाये गये हैं जबकि मानसी प्रखंड में लगभग 35 सौ, महेशखूंट व गोगरी में 7-7 […]
खगड़िया. जिले में शत प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लगाया गया है. डीएम संजय कुमार सिंह द्वारा बीते दिनों की गयी समीक्षा में यह बातें सामने आयी थी. अकेले शहरी क्षेत्र में लगभग 22 सौ मीटर नहीं लगाये गये हैं जबकि मानसी प्रखंड में लगभग 35 सौ, महेशखूंट व गोगरी में 7-7 सौ तथा परबत्ता में 9 सौ उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लगाने की बातें सामने आयी. डीएम ने शहरी क्षेत्र में अक्तूबर माह के अंत तक सभी उपभोक्ताओं के घर में मीटर लगाने के साथ-साथ अन्य प्रखंडों में मीटर लगाने में तेजी लाने का निर्देश बिजली विभाग के अभियंताओं को दिया है.
मैप का सत्यापन
खगड़िया. राज्य सरकार से प्राप्त दुर्गापुर करारी, अराजी पटपर, बलहा तथा बंदेहरा मौजा के मैप का सत्यापन आरंभ कर दिया गया है. प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त राजेश कुमार ने बताया कि अमीन के द्वारा मैप का स्थलीय सत्यापन आरंभ कर दिया गया है. बताते चलें कि जिले में 305 मौजा के विरुद्ध 4 मौजा के जमीन का नक्शा जिले को प्राप्त हुआ है. राज्य सरकार के द्वारा हवाई सर्वेक्षण कर मैप का निर्माण किया गया है.