मानसी बाजार के लोग जाम से परेशान
मानसी बाजार के लोग जाम से परेशान फोटो 12 मेंकैप्सन: जाम का दृश्यप्रतिनिधि, मानसीस्थानीय बाजार की मुख्य सड़क पर जाम की समस्या प्राय: बनी रहती है. जबकि यह सड़क बलहा, सैदपुर, चौथम जाने के लिये मुख्य मार्ग है. इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हैं. सड़क के एक साइड ढलाई कर दिया गया हैं.उक्त […]
मानसी बाजार के लोग जाम से परेशान फोटो 12 मेंकैप्सन: जाम का दृश्यप्रतिनिधि, मानसीस्थानीय बाजार की मुख्य सड़क पर जाम की समस्या प्राय: बनी रहती है. जबकि यह सड़क बलहा, सैदपुर, चौथम जाने के लिये मुख्य मार्ग है. इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हैं. सड़क के एक साइड ढलाई कर दिया गया हैं.उक्त सड़क के दूसरे भाग से वाहन का आवागमन हो रहा है. उक्त मार्ग में बड़े वाहनों के प्रवेश के बाद जाम लग जाता हैं. स्थानीय नागरिक शिवेन्द्र राय, राजेश साह, अजय साह, प्रिंस कुमार, देव नारायण साह, किशोर तमौली, विनोद कुमार सहित दर्जनों लोगों ने प्रशासन से बड़े वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है.