डीएम ने गोगरी में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
डीएम ने गोगरी में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा -मुहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रव बाद गोगरी इलाका में सुरक्षा में बरती जा रही चौकसी -दीपावली सहित दूसरे पर्व को लेकर सतर्क रहने का डीएम ने दिया निर्देश गोगरी . मुहर्रम के बाद अब दीपावली व दूसरे पर्व को देखते हुए जमालपुर बाजार सहित गोगरी […]
डीएम ने गोगरी में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा -मुहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रव बाद गोगरी इलाका में सुरक्षा में बरती जा रही चौकसी -दीपावली सहित दूसरे पर्व को लेकर सतर्क रहने का डीएम ने दिया निर्देश गोगरी . मुहर्रम के बाद अब दीपावली व दूसरे पर्व को देखते हुए जमालपुर बाजार सहित गोगरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बुधवार को डीएम साकेत कुमार ने गोगरी अनुमंडल पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से आपस में भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. बता दें कि मुहर्रम के मौके पर जमालपुर में हुए उपद्रव के बाद जमालपुर बाजार सहित चौदह स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय बलों व जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. इधर, डीएम ने गोगरी एसडीओ संतोष कुमार के साथ इलाके का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया. साथ ही कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की ताकीद की.