जर्जर तार पर टिका है वद्यिुत आपूर्ति
मानसी : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जर्जर हो चुकी नंगे तारो पर मौत का साया मंडरा रहा है. वर्षों से बदहाल हो चुके तार पर ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है. विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पर रहा है. जर्जर हो चुके तार को पुन: जोड़ कर विद्युत सेवा […]
मानसी : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जर्जर हो चुकी नंगे तारो पर मौत का साया मंडरा रहा है. वर्षों से बदहाल हो चुके तार पर ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है. विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पर रहा है.
जर्जर हो चुके तार को पुन: जोड़ कर विद्युत सेवा बहाल कर दी जाती है. जिसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो रहा है. आये दिन बिजली का तार गिरने या टूटने की घटना होती रहती है. लेकिन विभाग के कानो तक जूं नहीं रेंगता है. दर्जनों लोग टूटे हुए तार के चपेट में आने से घायल हो चुके है. कभी कभी तो घर में आग लगने जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है.
लेकिन विभाग के पदाधिकारी द्वारा कर्मी के कमी होने की बात कह कर टाल देते है. उपभोक्ता अमित कुमार, प्रभाकर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा एक तरफ घर घर बिजली पहुंचायी जा रही है.
वही जर्जर तार पर ही उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन दिया जा रहा. आलम यह है कि प्राय: तार टूट कर गिरती है फिर उसी तार को जोड़ कर विद्युत सेवा बहाल कर दी जाती है. कहते हैं जूनियर इंजीनियर रमण कुमारजूनियर इंजीनियर रमण कुमार ने बताया कि पुराने तारों को बदलने का काम जारी है.