1200 किलो महुआ व 60 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार
1200 किलो महुआ व 60 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तारखगड़िया. गंगौर ओपी क्षेत्र के भोरहा गांव तथा जलकौड़ा गांव से उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान बुधवार को 1200 जावा महुआ तथा 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान भोरहा गांव के हरेराम […]
1200 किलो महुआ व 60 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तारखगड़िया. गंगौर ओपी क्षेत्र के भोरहा गांव तथा जलकौड़ा गांव से उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान बुधवार को 1200 जावा महुआ तथा 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान भोरहा गांव के हरेराम पासवान को गिरफ्तार किया गया है. जलकौड़ा गांव में अवैध रूप से बना रहे शराब को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हरेराम को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.