रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में सुविधाओं का अभाव

मानसी : जंकशन में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. बैरक में सुरक्षा बल के जवानों को रहने, खाने-पीने एवं सोने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बैरक की छत पर एवं आसपास घासपात उगे हुए हैं. भवन भी भूतबंगला जैसा दिखता है. इस भवन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:21 PM

मानसी : जंकशन में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. बैरक में सुरक्षा बल के जवानों को रहने, खाने-पीने एवं सोने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बैरक की छत पर एवं आसपास घासपात उगे हुए हैं. भवन भी भूतबंगला जैसा दिखता है. इस भवन का शौचालय भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है.

जवान थक-हार कर इस भवन में आकर विश्राम करते हैं, लेकिन हमेशा किसी अनहोनी का डर भी बना रहता है. भवन के आसपास उगी झाड़ियों से कीड़े एवं सांपों का निकलना बराबर होता रहता है. इस भवन में जवानों के सोने के लिए बेड भी नहीं है. जवान फर्श पर सोने को मजबूर हैं. जवान अनुज कुमार, यशपाल कुमार, विष्णु कुमार, टिंकू कुमार, सोनू चन्द भारती, सुनील कुमार आदि ने बताया कि उन्हें जर्जर भवन में रहने के अलावा खाने-पीने की भी परेशानी है.

यहां मेस की भी व्यवस्था नहीं हैं. स्वयं खाना बनना पड़ता है. शुद्ध पानी का भी अभाव है. पानी में अत्यधिक आयरन है. इस पानी के सेवन से स्वास्थ्य पर भी असर होने लगा है. भवन के आसपास घासपात से कीड़े मकोड़े बराबर कमरे में प्रवेश करता है, जिससे हमेशा डर लगा रहता है. बता दें कि आरपीएफ पोस्ट में अधिकारी, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल सहित कुल 24 कर्मी हैं. लगभग सभी को रहने की परेशानी है.अभी जिस जगह कांस्टेबल रह रहे हैं, वह अस्थायी है. बैरक निर्माण के लिए विभाग को लिखा गया है. बैरक निर्माण के बाद सारी समस्या दूर हो जायेगी. बीपी मंडल, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ

Next Article

Exit mobile version