वद्यिालय की जमीन पर उठ रहे सवाल

विद्यालय की जमीन पर उठ रहे सवाल खगड़िया. अलौली प्रखंड स्थित मिश्री मंडल मध्य विद्यालय तिरासी रामपुर अलौली के जमीन पर सवाल उठने लगे है. आखिर विद्यालय किस जमीन पर है. इसको लेकर एक चौकाने वाली बाते सामने आयी है. अंचल अधिकारी अलौली ने आरटीआई के तहत यह जानकारी दी है कि मिश्री मंडल विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:15 PM

विद्यालय की जमीन पर उठ रहे सवाल खगड़िया. अलौली प्रखंड स्थित मिश्री मंडल मध्य विद्यालय तिरासी रामपुर अलौली के जमीन पर सवाल उठने लगे है. आखिर विद्यालय किस जमीन पर है. इसको लेकर एक चौकाने वाली बाते सामने आयी है. अंचल अधिकारी अलौली ने आरटीआई के तहत यह जानकारी दी है कि मिश्री मंडल विद्यालय तिरासी का नाम रजिस्टर टू में अंकित नहीं है. वहीं दूसरी ओर इस विद्यालय की जमीन का लगान रसीद भी कट रहा है. इस जमीन के नाम से दो कट्ठा जमीन का लगान रसीद कट रहा है जो कि चौकाने वाली है. जानकार की मानें तो अगर सीओ द्वारा दी गयी सूचना सही है तो विद्यालय के नाम से कट रहा लगान रसीद फर्जी है. अगर लगान रसीद सही है तो सीओ द्वारा गलत सूचना दी गयी है. बतातें चले कि लगान रसीद संख्या 09593 के द्वारा वर्ष 12-13 तक का लगान रसीद इस विद्यालय के नाम से जारी हुआ है.

Next Article

Exit mobile version