सहरसा में चुनाव के दिन सील कर दी जायेगी सीमा

खगड़िया : सहरसा जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए खगड़िया एसपी व डीएम को पत्र लिखा है. सहरसा जिले के डीएम व एसपी ने इस जिले के डीएम व एसपी को पत्र लिखकर मतदान के दिन सहरसा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों को सील करने का अनुरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 4:24 AM

खगड़िया : सहरसा जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए खगड़िया एसपी व डीएम को पत्र लिखा है. सहरसा जिले के डीएम व एसपी ने इस जिले के डीएम व एसपी को पत्र लिखकर मतदान के दिन सहरसा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों को सील करने का अनुरोध किया है.

सहरसा जिले में आगामी 5 नंबर को विधानसभा चुनाव है तथा इस जिले का पश्चिम एवं दक्षिणी भाग खगड़िया से सटा हुआ है. वहां के डीएम तथा एसपी ने पत्र लिख कर कहा है कि मतदान के दिन असामाजिक तत्व/अपराधी मतदान में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाने को कहा है. ताकि असामाजिक तत्वों को सहरसा जिले में प्रवेश करने से रोका जा सके.

सहरसा डीएम व एसपी ने मतदान के 48 घंटे पूर्व से मतदान की समाप्ति तक जिले की सीमा को सील करने, छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच करने का भी अनुरोध किया है. इसके अलावे अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने का भी आदेश दिया है. सहरसा जिला से सटे कलवाड़ा घाट, मोहरा घाट, शहरबन्नी घाट,

मोरकाही घाट, कामास्थान, धमारा घाट, नोनहा घाट, कंजरी घाट, फॉनगो हॉल्ट, माली चौंक तथा गोविल घाट पर चेक पोस्ट बना कर यहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है, ताकि इन जगहों से अपराधी सहरसा जिले में प्रवेश न कर सकें.

Next Article

Exit mobile version