खगड़िया : सदर प्रखंड के माड़र पंचायत में अंधविश्वास के कारण एक किशोर की जान चली गयी. गुरुवार को गांव के ही सुभिल चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र भोला कुमार को बहियार में विषैले सांप ने डस लिया. इसके कारण भोला मूर्छित होकर गिर गया. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बदले झाड़ फूंक शुरू करा दिये.
तांत्रिक द्वारा उक्त किशोर का लगभग 12 घंटे तक झाड़-फूंक किया गया. बालक के जीवित नहीं होने के बाद तांत्रिक बहाना बना कर फरार हो गया. इस दौरान गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ उक्त बहियार में लगी रही. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि यदि समय रहते भोला को अस्पताल ले जाते तो शायद उसकी जान बच जाती.