तीन रेलयात्री हुए नशाखुरानी गिरोह के शिकार

सहरसा सदर : गुरुवार की रात अमृतसर से सहरसा आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस से नशे की हालत में तीन रेलयात्री को स्थानीय रेलवे चिकित्सालय में भरती कराया गया. शुक्रवार को प्राथमिक उपचार के बाद नशाखुरानी गिरोह के शिकार तीनों यात्री होश आने पर बताया कि समस्तीपुर के निकट ट्रेन में कुछ लोग नशा खिला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 4:27 AM

सहरसा सदर : गुरुवार की रात अमृतसर से सहरसा आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस से नशे की हालत में तीन रेलयात्री को स्थानीय रेलवे चिकित्सालय में भरती कराया गया. शुक्रवार को प्राथमिक उपचार के बाद नशाखुरानी गिरोह के शिकार तीनों यात्री होश आने पर बताया कि समस्तीपुर के निकट ट्रेन में कुछ लोग नशा खिला कर उनका सभी सामान लूट लिया.

इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिले के लक्ष्मीनिया निवासी संजीव कुमार, कुशेश्वर स्थान के विशनदेव राय व बलवाहाट के बलदेव शर्मा को होश आने के बाद ली गयी बयान के आधार पर नशाखुरानी गिरोह की धर-पकड़ के लिए रेल पुलिस इन दिनों ट्रेनों में विशेष सतर्कता शुरू की है. बढ़ती भीड़ को लेकर यात्रियों से भी खुद की सुरक्षा को लेकर अनजान से दोस्ती या उनके द्वारा दिया गया कोई भी खाने-पीने की सामान उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version