सड़क दुर्घटना में सीडीपीओ सहित पांच घायल

सड़क दुर्घटना में सीडीपीओ सहित पांच घायल महेशखूंट से परबत्ता जा रही थीं सीडीपीओ ऑटो व ऑल्टो में हुई टक्कर, परबत्ता की एलएस भी हुईं घायलफोटो 8 व 9 में कैप्सन: अस्पताल में भरती घायल व दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार.प्रतिनिधि, गोगरीप्रखंड के कौवाकोल मनसा देवी मंदिर के समीप महेशखूंट अगुवानी मुख्य सड़क पर शनिवार को ऑल्टो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:09 PM

सड़क दुर्घटना में सीडीपीओ सहित पांच घायल महेशखूंट से परबत्ता जा रही थीं सीडीपीओ ऑटो व ऑल्टो में हुई टक्कर, परबत्ता की एलएस भी हुईं घायलफोटो 8 व 9 में कैप्सन: अस्पताल में भरती घायल व दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार.प्रतिनिधि, गोगरीप्रखंड के कौवाकोल मनसा देवी मंदिर के समीप महेशखूंट अगुवानी मुख्य सड़क पर शनिवार को ऑल्टो व ऑटो की हुई टक्कर में परबत्ता सीडीपीओ रंजू कुमारी और एलएस नूतन कुमारी सहित पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया. परबत्ता सीडीपीओ व एलएस शनिवार को महेशखूंट से जमालपुर गोगरी की ओर ऑल्टो कार से जा रही थीं. इसी दौरान सामने से आ रही एक ऑटो ने कार में ठोकर मार दी. इसके कारण ऑटो व ऑल्टो कार पर सवार पांच लोग घायल हो गये. घायल मजहबी खातून, मेहविस खातून, एसविना खातून, विवेकानंद पटेल आदि का इलाज किया जा रहा है. एसआइ अरविंद कुमार सहनी ने बताया कि ऑल्टो व ऑटो को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version