गोगरी ने एनसीसी को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया

गोगरी ने एनसीसी को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया फोटो है 11 व 12 मेंकैप्सन: विजेता टीम व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि, खगड़िया. जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में ग्रुप सी का पहला क्रिकेट लीग मैच एनसीसी बनाम डीसीसी गोगरी के बीच खेला गया. जिसमें गोगरी की टीम ने एनसीसी टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:42 PM

गोगरी ने एनसीसी को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया फोटो है 11 व 12 मेंकैप्सन: विजेता टीम व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि, खगड़िया. जेएनकेटी स्टेडियम के खेल मैदान में ग्रुप सी का पहला क्रिकेट लीग मैच एनसीसी बनाम डीसीसी गोगरी के बीच खेला गया. जिसमें गोगरी की टीम ने एनसीसी टीम को 4 विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच के पहले मनोज नीलम महाविद्यालय मोरकाही के सचिव मनोज यादव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. टॉस जीत कर एनसीसी की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 144 रन पर सिमट गयी. जवाब में खेलने उतरी डीसीसी गोगरी की टीम के बल्लेबाज 23 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं एनसीसी के बल्लेबाज अमन ने 34 रनख् आशीष ने 39 रन अपने टीम के खाते में जोड़ा. जबकि गोगरी के बल्लेबाज कुणाल 39 रन व चंदन 26 रन बनाये. वहीं एनसीसी के गेंदबाज आकाश ने 3 विकेट अनुव्रत व आनंद ने एक एक विकेट झटके. जबकि गोगरी के गेंदबाज अविनाश ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. वहीं कुंदन व कुणाल ने दो दो विकेट अपने नाम किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में बिहार राज्य के पैनल अंपायर आशुतोष कुमार व सुधीर कुमार थे. जबकि स्कोरर सत्यम कुमार थे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि कल ग्रुप सी का दूसरा लीग मैच वाइसीसी बी बनाम एनसीसी के बीच खेला जायेगा. मौके पर युगल किशोर, पवन कुमार, संतोष कुमार, रामजीत यादव, देवराज पंडित, मनोज कुमार, अजीत कुमार, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, इंद्रजीत पोद्दार, सुमित सुरी, राजेश सिंह,विनोद झा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version